(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ballia News: नाले के निर्माण को लेकर इंजीनियर ने ठेकेदार को दिया अल्टीमेटम, कहा- 10 जून से पहले नहीं बना तो...
5 करोड़ की लागत से बनने वाले नाले को लेकर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि 10 जून से पहले अगर निर्माण पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे और उन पर पेनल्टी इम्पोज़ करेंगे.
Ballia News: यूपी (UP) के बलिया (Ballia) में बरसात के मौसम में जल जमाव से लोगों को निजात दिलाने के लिए पांच करोड़ की लागत से एक नाले का निर्माण किया जा रहा हे. इस पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि 10 जून से पहले अगर निर्माण पूरा नहीं हुआ तो छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे और उन पर पेनल्टी इम्पोज़ करेंगे.
इतनी लागत से बनाया जा रहा नाला
यूपी के बलिया में बारिश के मौसम में चारों तरफ जल जमाव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिससे निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा हैं. इस नाले का निर्माण लगभग पांच करोड़ 13 लाख की लागत से किया जा रहा है.
Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नाला एनसीसी तिराहा से लेकर कुंवर सिंह चौराहा पार करते हुए बनाया जा रहा है. जिसकी कुल लंबाई 1100 मीटर है. नाले की कुल लागत 5 करोड़ 13 लाख रुपए है. जिसमें से ढाई करोड़ रुपए लगभग मिल चुके हैं और 77% कार्य पूरा हो चुका है. इसमें केवल 248 मीटर अभी बाकी है.
'10 जून से पहले न बना तो होगी कार्रवाई'
उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण अपने नियत समय पर न होने का कारण यह भी है कि रास्ते में पोल थे, ट्रांसफॉर्मर थे. अगर ये न होते तो इस नाले को हम 3 महीने में बनाकर तैयार कर देते. उन बाधाओं के कारण ही यह नाला थोड़ा लेट बन रहा है इस बात को मैं स्वीकार करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी यह पूरा काम करा रही है जो 10 जून तक किसी भी हालत में होना है अगर ऐसा नहीं हुआ तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे और उनके बांड के ऊपर पेनल्टी इम्पोज़ करेंगे.