Ballia News: बलिया में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित "जन संवाद" कार्यक्रम में पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह पहुंचीं. लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल तक करने के सरकार के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस पर कृषि कानून की तरह ही चर्चा करना चाहती है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ानी है या घटानी है यह केवल घोषणा करने से निर्णय नहीं हो सकता. यदि सरकार इस तरह का बिल संसद में लाती है तो हम देखेंगे कि इसका प्रारूप कैसा है.
योगी आदित्यनाथ के शासन काल में सबसे अधिक हो रहे बाल विवाह
जूही सिंह ने यूनिसेफ की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में योगी आदित्यनाथ के काल मे सबसे अधिक बाल विवाह हो रहे हैं. उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बाल विवाह इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं और भ्रूण हत्याएं भी टॉप पर हैं.
सरकार द्वारा लाए गए किसी भी बिल पर सपा करना चाहती है चर्चा
यूपी के बलिया के टाउन हॉल में समाजवादी पार्टी की ओर से जन आयोजित संवाद कार्यक्रम जूही सिंह ने मीडिया के सवाल जवाब में बीजेपी की सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से 21 साल किए जाने की बात को लेकर कहा कि कोई भी बिल आता है तो समाजवादी पार्टी उस पर चर्चा करना चाहती है. समाजवादी पार्टी कृषि कानूनों पर भी चर्चा करना चाहती थी. केवल घोषणा करने से डिसाइड नहीं होगा कि उम्र बढ़ानी है कि घटानी है. संसद में यदि बीजेपी उम्र बढ़ाने का बिल लाती है तो उसका प्रारूप देखेंगे कि क्या ला रही है.
भ्रूण हत्याओं पर जबाब दे योगी सरकार
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार से जवाब मांगते हुए सवाल किया कि यूनिसेफ के आंकड़े बताते है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादे बाल विवाह हो रहे है, और वो बाल विवाह इसलिए हो रहे है कि बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं? उत्तर प्रदेश में भ्रूण हत्याएं भी टॉप पर हैं. इसको रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ ने क्या किया जवाब दे ?
यह भी पढ़ें...
2022 के लिए क्या BJP UP की 22 करोड़ जनता के घर छापे मारेगी: Akhilesh Yadav
Ganga Expressway को लेकर लोगों में भी उत्सुकता, सुनिए Expressway पर क्या बोली जनता ? HINDI NEWS