Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में डेंगू को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग दवाइयों से लेकर इलाज करने और डेंगू के रोकथाम करने के साथ ही उनके इलाज की पूरी व्यवस्था किए जाने का दावा भले ही कर रही हो, मगर बलिया के जिला अस्पताल से आई तस्वीरें जिले में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमे की पोल खुलती नजर आ रही है. यहां पर डेंगू को लेकर कोई सख्त इंतजाम नहीं किए गए हैं और इंजेक्शन और ब्लड टेस्ट बाहर से हो रहे हैं जो अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यूपी के बलिया में डेंगू वार्ड में चार मरीज भर्ती है और वहां उनका इलाज चल रहा है. डेंगू के मरीज के परिजनों की मानें तो यहां डेंगू और टाइफाइड के मरीज है. 5 इंजेक्शन में से 3 बाहर से आए है और 2 इंजेक्शन यहां से लगे है. ब्लड टेस्ट भी बाहर से हुआ है. मगर सीएमओ डॉ0 जयंत कुमार की माने तो जिले में अब तक हम लोग 140 डेंगू के केसेज का निदान कर चुके है. डेंगू को लेकर गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, फॉगिंग और छिड़काव कराया जा रहा है. किसी चीज की यहां कमी नही है.


सीएमओ कर रहे ये दावा
वहीं सीएमओ डॉ0 जयंत कुमार ने कहा कि यहां पर्याप्त मात्रा में दवाईयां है. हर अस्पताल में 5 बेड और जिला अस्पताल में 10 बेड रिज़र्व कर दिए गए है. 140 मरीज में से केवल 28 मरीज ऐसे है जिनकी दवा चल रही है. बाकी सब ठीक हो गए है. मेरा सौभाग्य है या मेहनत का फल है कि अभी तक हमे एक भी मरीज भर्ती नही करना पड़ा है. भले ही स्वास्थ्य विभाग कितने भी दावे कर रहा हो लेकिन जिला अस्पताल की इस व्यवस्था को देखकर सारी पोल खुलती हुई नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'अखिलेश यादव नहीं चाहते कि सैफई परिवार एक हो', ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष पर फिर साधा निशाना