Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के नाम पर एक संवाद सभागार बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए खर्चा उनकी सांसद निधि से किया जाएगा. बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह इस सभागार के लिए 25 लाख रुपये दे रहे हैं. सांसद ने कहा कि अधिवक्ताओं के निवेदन पर बलिया कचहरी में न्यायाधीशों से अनुमति लेने के बाद मुलायम सिंह यादव की स्मृति में उनके नाम पर संवाद सभागार बनाया जाएगा. 


बलिया से बीजेपी सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने इस सभागार का नामकरण मुलायम सिंह के नाम पर किया है. 


यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव बोले- 'अखिलेश भैया संभालेंगे नेताजी की सियासी विरासत'


सांसद वीरेंद्र सिंह ने लिया सभागार के नामकरण का फैसला
बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बलिया के टीडी कॉलेज परिसर के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कचहरी में एक सभागार बनाने के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये दिए हैं. यह वकीलों का निवेदन था, जिसके बाद उन्होंने सभागार बनाने का फैसला लिया है. इस सभागार का नामकरण वीरेंद्र सिंह ने खुद किया है. 


बलिया सांसद ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस के कार्यकर्ता हैं. उनके अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की ओर से समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसी क्रम में उन्होंने मुलायम सिंह के नाम से सभागार बनाने का ऐलान किया. सांसद ने सभी अधिवक्ताओं और वहां उपस्थित न्यायधीशों से सामूहिक अनुमति लेने के बाद इस सभागार का नाम रखा है. 


असहमति का सम्मान करना लोकतंत्र की शक्ति है
बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि भारतीय लोकतंत्र में असहमति का सम्मान किया जाता है. यही लोकतंत्र की शक्ति है और वह इस बात को बखूबी जानते हैं.