Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में गंगा नदी का पानी तेजी से लगातार बढ़ने के कारण 18 गांवों के 50 हजार आबादी के लोग डरे और सहमे हुए है. नदी के पानी के लगातार बढ़ने को लेकर लोग दहशत में जीने को मजबूर है. गंगा का जलस्तर बढ़ते हुए देख डीएम ने प्रभावित जगहों का निरीक्षण कर बाढ़ राहत शिविरों को बेहतरीन ढंग से चलाने को लेकर एसडीएम को निर्देश दिया है. वहीं गंगा नदी के पानी के बढ़ने से प्रभावित ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन पर निरीक्षण कर पानी बढ़ने की बात कही और चले जाने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप
इसी के साथ प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया गया है कि अब तक कोई भी राहत शिविर नहीं बनाया गया है. ग्रामीणों की माने तो पानी तेजी से बढ़ने से कुछ लोग पलायन कर गए है और कुछ लोग पलायन करने की सोच रहे है. गंगा नदी का पानी तेजी से और लगातार बढ़ने की वजह से गांव के निचले स्तर पर बसे लोग डरे और सहमे हुए है. यही वजह है कि डीएम के निरीक्षण के दौरान ही कुछ ग्रामीण डीएम सेअपनी शिकायत भी करते नजर आ रहे है. जिसकी तस्वीरें मामले को बयां कर रही है कि किस तरह डीएम इनकी समस्या को दूर करने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश देती नजर आ रही है.
गोपालपुर गांव के लोग कर रहे पलायन
गंगा नदी के लगातार तेजी से बढ़ते पानी से प्रभावित गोपालपुर गांव के निवासी ग्रामीण की माने तो पानी तेजी से बढ़ने से कुछ लोग पलायन कर गए है और कुछ लोग पलायन करने की सोच रहे है. कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है. लोग खुद ही इससे निपटने का इंतजाम कर रहे है. वहीं इस आपदा के मामले में डीएम का कहना है कि गंगा नदी में अभी जो पानी है. वह लगातार बढ़ रहा है उसका निरीक्षण किया गया है और निर्देश दिया गया है कि बाढ़ चौकियों और बाढ़ शरणालयों को बेहतरीन ढंग से चलाया जाए.
ये भी पढ़ें;-