Ballia News: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर मदरसे में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों को सिखाए गए गुर
Ballia Science Exhibition: मदरसे में तालीम हासिल करने वाले बच्चों ने बताया कि विज्ञान से संबंधित चीजों को दिखाया और समझाया जा रहा है. इससे हमको बहुत फायदा है, विज्ञान को हम समझ रहे हैं.
Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में अल्पसंख़्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मदरसा जामिया अरबिया मिलिया मिफताहुल उलूम (Jamia Arabia Millia Miftahul) बड़ी मस्जिद, गुदरी बाजार में पढ़ने वाले बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) के माध्यम से विज्ञान से जुड़ी चीजों को एक्सपर्ट द्वारा प्रदर्शित कर दिखाया और समझाया गया. जिससे बच्चे विज्ञान को अच्छी तरह से सीख और समझ सके. मदरसे में तालीम ले रहे बच्चों का कहना है कि इससे हमको बहुत फायदा है, हम विज्ञान समझ रहे हैं.
एक्सपर्ट द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान मदरसे में तालीम हासिल करने वाले बच्चों को विज्ञान का प्रदर्शन कराया गया. यह विज्ञान प्रदर्शनी मदरसा जामिया अरबिया मिलिया मिफताहुल उलूम बड़ी मस्जिद, गुदरी बाजार में प्रदर्शित की गई. इस दौरान मदरसे में कतार में बैठकर बच्चों ने विज्ञान की यह प्रदर्शनी देखी.
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी
मदरसे में तालीम हासिल करने वाले बच्चों की मानें तो आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (Minorities Rights Day) मनाया जा रहा है. इसमें विज्ञान से संबंधित चीजों को दिखाया और समझाया जा रहा है. इससे हमको बहुत फायदा है, विज्ञान को हम समझ रहे हैं. इस दौरान मदरसे में कतार में बैठकर बच्चों ने विज्ञान का प्रदर्शन देखा. बच्चों ने बताया कि आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर हमने मदरसे में विज्ञान से जुड़ी हुई चीजों का प्रदर्शन देखा.
मदरसे के स्टटेक की मानें तो सरकार के आदेशानुसार विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) का आयोजन किया गया है. साथ ही बच्चों को विज्ञान के बारे में डिस्प्ले करके दिखाया और समझाया जा रहा है. इससे बच्चे विज्ञान सीख कर अपना हुनर आगे बढ़ाएं, साथ ही बच्चे विज्ञान के बारे में समझेंगे और उसके अनुसार विकास क्षमता आगे बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: क्या यूपी में मायावती का विकल्प बन रहे हैं चंद्रशेखर आजाद, जानिए- खुद क्या दिया जवाब?