Ballia Paper Leak: बलिया में यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक और प्रबंधक गिरफ्तार
UP Board द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने एक और विद्यालय के प्रबन्धक को गिरफ्तार किया है.
Ballia News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा संचालित 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने एक और विद्यालय के प्रबन्धक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
जिले के नगरा थाने के प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि पुलिस ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक मामले में आरोपित पंडित हरिहर बाबा इंटर कॉलेज के प्रबंधक अवधराज पांडेय को शनिवार को सिसवार राघोपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है.
24 जिलों में रद्द हुई थी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी सहित करीब 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उसवक्त परीक्षा रद्द कर दी गयी थी और बाद में परीक्षा कराई गयी थी.
बता दें पेपर लीक के बाद बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर में परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. इसके बाद इन 24 जनपदों में निरस्त की गयी परीक्षा 13 अप्रैल को पहली पाली में सुबह आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक आयोजित कराई गई थी.
यह भी पढ़ें:
Moradabad News: पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार