Ballia English Paper Leak: उत्तर प्रदेश में बीते मार्च में यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बलिया पुलिस (Ballia Police) ने कक्षा 12 के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA), 1980 के प्रावधान लगाए. पुलिस ने गुरुवार को जिन तीन आरोपियों पर NSA लगाया उनकी  पहचान रविंद्र नाथ सिंह, राजीव प्रताप उर्फ ​​राजू और निर्भय नारायण सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उन्हें तीन अप्रैल को गिरफ्तार किया था.


राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा "30 मार्च को अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था जिसकी वजह से 24 जिलों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इस संबंध में थाना भीमपुरा में मामला दर्ज किया गया था.  जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाया गया है."


पेटीएम से लिया पेमेंट
पुलिस ने बताया कि महारानी देवी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक और इस मामले में मुख्य आरोपी निर्भय नारायण सिंह ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र छपवाकर अंग्रेजी के दो शिक्षकों से सॉल्व कराया. आरोप है कि निर्भय सिंह ने सॉल्व पेपर 25,000 रुपये से 30,000 रुपये में बेंची.


निर्भय सिंह और एक अन्य आरोपी राजीव प्रजापति ने भी प्रश्न पत्र की स्कैन्ड कॉपी अन्य लोगों को सोशल मीडिया पर भेजीं. तीनों आरोपियों ने छात्रों से पेटीएम के जरिए बैंक खाते में पैसे लिए.  प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी सहित करीब 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ें:


अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- सपा चाहती है मैं बनूं राष्ट्रपति ताकि सीएम पद का रास्ता हो साफ


Power Cut: सोनभद्र में अनियंत्रित बिजली कटौती से नाराज सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में लालटेन और बेना लेकर सरकार को घेरा