Ballia Paper Leak News:  यूपी के बलिया में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निलंबन की मांग को लेकर बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर चल रहे संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के क्रमिक अनशन को समर्थन देने सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व जहूराबाद विधानसभा से विधायक ओम प्रकाश राजभर अनसन स्थल पहुंचे. इस मौके पर राजभर ने कहा कि 10 तारीख के बाद सदन चलने वाला है. अभी आप लोगों से सारे सबूत लेकर हम सदन में खड़े होंगे.


दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछा कि ''लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के से क्या खिलवाड़ ठाना है?'' उन्होंने भरोसा दिया कि वे सदन में पत्रकारों की इस मांग को उठायेंगे.


संयक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के क्रमिक अनशन और धरना कर रहे पत्रकारों के समर्थन में पहु्ंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तो पत्रकार आंदोलन कर रहे हैं. कल पत्रकार के साथ जब पूरे प्रदेश की 24 करोड़ जनता साथ होगी तब क्या होगा. उन्होंने मांग की कि जो दोषी है उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो.


उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में देखा कि कुछ धाराएं जिला प्रशासन ने हटाया इसका मतलब आपने जो मुकदमा लिखा वो फर्जी है तभी तो आपने इसे हटाया और भी जो मुकदमे हैं वो भी फर्जी हैं उसको भी हटाओ और पत्रकार साथियों को न्याय दो. उन्होंने कहा कि इनका काम ही है कि गलत काम को उजागर करना, गलत बात की सूचना सरकार तक पहुंचाना. ये गलत हो रहा है.


राजभर ने पेपर लीक का जिक्र करते हुए कहा कि जिम्मेदारी तो उनकी है जो परीक्षा व्यस्थापक और केंद्र व्यवस्थापक हैं. पत्रकार का क्या दोष है. इन्होंने तो सही काम किया है कि कम से कम सरकार को आइना दिखाया कि आपके राज में ये पेपर पहले आउट हो जा रहा है और पेपर का बक्शा बाद में खुल रहा है.


ये जानकारी अगर पत्रकार साथियों ने सरकार को दी तो सरकार को उनके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने बक्से से पेपर पहले लीक कर दिया तो सरकार उलटा काम कर रही है.


राजभर ने कहा कि जब सूबे के मुख्यमंत्री लालू जेल गए डेढ़ दर्जन मंत्री जेल जा रहे हैं तो डीएम क्या होता है वो क्यों नहीं जेल जाएंगे. अगर गलत किये हैं तो गलत की सजा उनको मिलनी चाहिए. उन्होंने इस मांग को सही ठहराते हुए इसका समर्थन किया. उन्होंने सदन में इस बात को उठाने का भरोसा दिया.


 इसे भी पढ़ें:


Ghaziabad में चौथी कक्षा के बच्चे की मौत का मामला: परिजनों को अब भी न्याय का इंतजार, डीएम ने दिए जांच के आदेश


UP Corona News: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम योगी सख्त, रोजाना डेढ़ लाख नमूनों की कोविड जांच के निर्देश