Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) के शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक बंदूक व्यापारी ने सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव पर आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को बीजेपी के एक स्थानीय नेता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक बंदूक व्यापारी ने सूदखोरों से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को कांड के मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह पप्पू और हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 


दरअसल, पुलिस ने बुधवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिधागर पुल के पास से देव नारायण सिंह उर्फ पुना, अजय सिंह सिंघाल और आलोक सिंह को फार्च्यूनर वाहन से फरार होने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस इसके पूर्व तीन आरोपी सुनील मिश्रा राजू उर्फ राजीव मिश्रा और अवधेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस तरह इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या आठ हो गई है.


बीजेपी नेता समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके इनकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू बीजेपी का स्थानीय नेता है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में पप्पू को पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा और सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाते दिखाया जा रहा है.


पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देव नारायण सिंह पुना भी बीजेपी का स्थानीय नेता है. पुना सिंह की पत्नी जिले के दुबहर ब्लाक की प्रमुख हैं. बता दें कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी शस्त्र व्यापारी नन्दलाल गुप्ता ने 1 फरवरी को कथित तौर पर सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: वरुण गांधी को मां मेनका गांधी के एक फैसले ने कर दिया खामोश, क्या बीजेपी में ही रहेंगे?