Agnipath Scheme: बलिया में हिंसक प्रदर्शन के बाद एक्शन मोड में पुलिस, 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव करने के मामले में 400 अज्ञात लोगों पर मुकदमा किया है. वहीं जीआरपी ने 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia District) के कोतवाली पुलिस थाने में शुक्रवार को केंद्र की 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस बीच एक स्थानीय अदालत ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार (Agitators Arrested) 109 लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है.
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहेंगे 109 आरोपी
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रीति त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि बलिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की शिकायत के आधार पर 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम, भारतीय दंड संहिता (IPC) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 109 गिरफ्तार व्यक्तियों को सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Noida Crime News: 5 साल की मासूम के साथ कर रहा था अश्लील हरकत, लोगों ने पीटकर पुलिस के हवाले किया
ट्रेन में आग लगाने वालों की हो रही पहचान
प्रीति त्रिपाठी के मुताबिक, जिन लोगों ने ट्रेन के डिब्बे में आग लगा दी थी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था, उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच, थाना प्रभारी (जीआरपी) राघवेंद्र यादव ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि जिले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. अग्रवाल के अनुसार, 'संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है और वहां भारी संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पुलिस शनिवार तड़के से हाई अलर्ट पर है और बलिया रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.'
UP IPS Transfer: यूपी में तीन ACP के हुए तबादले, राजकुमार शर्मा बने गाजीपुर के नए एसीपी