बलिया पुलिस ने 200 से ज्यादा ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस भेजा, बताई ये वजह
यूपी के बलिया में पुलिस प्रशासन ने 220 ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस भेजा है. वहीं विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सरकार को घेरा है और आरोप लगाया है.
बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकंदरपुर में पुलिस ने व्यावसायिक उपयोग करने को लेकर 220 ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस जारी किया है. इसपर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने आरोप लगाया है कि सिकंदरपुर पुलिस नोटिस के जरिये किसानों को धमका रही है.
सिकंदरपुर थाना प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने रविवार को एजेंसी को बताया कि थाना क्षेत्र के 220 ट्रैक्टर स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सार्वजनिक मार्ग पर व्यवसायिक कार्य के लिए किया जा रहा है और अल्प वयस्क लोगों द्वारा उन्हें चलाया जाता है.
बढ़ रही है सड़क दुर्घटना
उन्होंने बताया कि इसके कारण सड़क दुर्घटना हो रही है और साथ ही, ट्रैक्टर एवं ट्राली के जरिये खनन तस्करी आदि अवैध कार्य भी किया जाता है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस नोटिस का किसान आंदोलन से कोई जुड़ाव नहीं है.
संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश्वर यादव ने यह पूछे जाने पर कि पुलिस को इस तरह का नोटिस जारी करने का अधिकार है अथवा नहीं , उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
राम गोविंद चौधरी ने सरकार को घेरा
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने आरोप लगाया है कि सिकंदरपुर पुलिस नोटिस के जरिये किसानों को धमका रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ट्रैक्टर किसानों के पास ही होता है. किसान आंदोलन में टैक्टर से ही जा रहे हैं. पुलिस ने किसानों को आंदोलन में आवाजाही करने से रोकने के लिए नोटिस जारी किया है.’’
ये भी पढ़ें.
यूपी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, CM बोले- दूसरे देशों के कारण भारत में संक्रमण का खतरा बरकरार