PM Kisan Yojana: बलिया में 5656 अपात्र किसान ले रहे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, अब होगी ये कार्रवाई
Ballia Latest News: बलिया में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पांच हजार से ज्यादा अपात्र किसान योजना का लाभ ले रहे हैं.
UP Latest News: यूपी के बलिया (Ballia) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 5656 किसान अपात्र मिले हैं, जिन किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा भेजा जा चुका है. अब भारत सरकार ने राज्य सरकार को अपात्र किसानों की सूची भेजकर वापस लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद राज्य सरकार ने बलिया जिले की सूची भेजी है और अपात्रों सूची में शामिल 5656 किसानों से रिकवरी की कार्रवाई की जा रही है.
उप निदेशक कृषि विभाग इंद्राज की मानें तो आयकर दाता जो भी हैं उनको अपात्र की श्रेणी में रखा गया है. किसानों के खातों के डिटेल्स का डाटा भारत सरकार द्वारा आयकर विभाग से टैली कराते हुए जानकारी ली जा रही है. जिन किसानों का आयकर विभाग के पोर्टल पर आयकर रिटर्न हुआ है. ऐसे किसानों का पैसा रोक दिया गया है. उनकी सूची भारत सरकार द्वारा राज्यों को उपलब्ध कराई गई है.
राज्य सरकार से जिले को उपलब्ध कराकर अपात्र मानते हुए उनको जो धनराशि दी गयी है उनसे वापस ली जा रही है. जनपद बलिया में 5656 ऐसे लाभार्थी की सूची प्राप्त हुई है इसे पैसा वापस लेने की कोई समय सीमा तो निर्धारित नहीं की गई है कहा गया है कि जितनी जल्दी हो सके इसकी वापसी कराई जाए.
इसे भी पढ़ें:
Noida News: सुपरमैन की नकल करते हुए बच्चे के गले में कसा फंदा, उपचार के दौरान हुई मौत