Ballia News: बलिया में पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 29 जवान घायल, सामने आई हादसे की वजह
UP News: बलिया में पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही बस पलट गई, जिसमें 29 जवान घायल हुए हैं. इनमें दस की हालत गंभीर बनी है. एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.
![Ballia News: बलिया में पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 29 जवान घायल, सामने आई हादसे की वजह Ballia Road Accident bihar Policeman full bus overturned 29 injured ann Ballia News: बलिया में पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, 29 जवान घायल, सामने आई हादसे की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/30/991aca8e1449680b2c4075c76e4d84531730263052851898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ballia Bus Accident: बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के चाँद दियर पेट्रोल पंप के पास देर रात बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवानों को ले जा रही बस पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 29 जवान घायल हो गए. घायलों में से 19 जवानों को सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज भर्ती कराया गया है. वहीं 10 घायलों को बलिया जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सभी घायल बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से आ रहे थे और दीपावली और छठ पूजा को ड्यूटी करने सिवान जा रहे थे. हादसे की वजह बस के चारो पहिये खराब होना बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायल जवान ने बतायाय कि, बस की हालत बहुत खराब थी. बस के चारों पहिये खराब थे जिस वजह से बस चार पलटनिया मारी और हम लोग पानी मे गिर गए. हम लोगों की जिंदगी बच गयी. वहीं इस हादसे के संबंध में बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि, बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस 18 वी बटालियन की E कंपनी दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को शांति व्यवस्था ड्यूटी दीपावली, छठ के लिए देहरी आनसोन रोहतास से प्राइवेट बस से सीवान बिहार के लिए जा रही थी.
पुलिस अधीक्षक ने जाना घायलों का हाल
आज दिनांक 30 अक्टूबर को थाना बैरिया क्षेत्रान्तर्गत समय करीब 12:30 बजे रात चांद दियर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क हादसे की शिकार हो गई. इस दुर्घटना में 29 जवान घायल हो गए है, जिसमें से 10 जवानों को उपचार हेतु सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया है. बाकी 19 जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा बैरिया में चल रहा है. सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उपचाररत जवानों से तथा संबंधित डॉक्टर से जिला अस्पताल में मौके पर जाकर बातचीत की और मदद मरीज भी लगा दिए गये हैं.
ये भी पढे़ं: 'सुतली नहीं एटम बम मार दो', पटाखे पर दिए बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के तौकीर रजा, 'पहले मुसलमान...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)