Road Accident in Ballia: बलिया में एक सपा नेता की सड़क हादसे में जान चली गई. दर्दनाक घटना खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में हुई है. शनिवार (30 सितंबर) सुबह ऑटो पलटने से सपा के युवा नेता की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. ऑटो सवार सुनील यादव की उम्र 46 साल बताई गई है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ऑटो के नीचे कुत्ता फंसने की वजह से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया.


समाजवादी पार्टी में सड़क हादसे से मायूसी


ऑटो के पलट जाने की वजह से सपा नेता सुनील यादव की मौत हो गई. हादसे के दौरान ऑटो में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से क्षतिग्रस्त ऑटो को हटाया. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा. पुलिस ने शव का पंचनामा मौके पर किया. सिकंदरपुर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि घटना के समय ऑटो सिकंदरपुर की तरफ जा रहा था.


ऑटो पलटने से गई सुनील यादव की जान


सड़क हादसे में सुनील यादव की मौत पर सपा ने परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. मृतक सुनील यादव बजरंग डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे थे. समाजवादी छात्र सभा में भी जिला अध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद संभाला था. सपा के प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में सुनील यादव की असमय मौत पर गहरा दुख प्रकट किया गया. आद्या शंकर यादव ने कहा कि सपा ने एक जुझारू युवा नेता को खो दिया है. सुनील यादव की कमी पार्टी को खलेगी. उन्होंने मृतक के परिजनों को संवेदना संदेश भेजा. 


UP News: उद्योगपति आनंद महिंद्रा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद कंपनी ने दी सफाई, जानें क्या कहा?