UP News: 'ऐसे स्कूल से बदल जाएगी मुल्क की तकदीर', सरस्वती शिशु मंदिर के सर्वे की मांग पर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह
सरस्वती शिशु मंदिर के सर्वे की मांग को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ऐसे स्कूल अगर पूरे देश में हों तो मुल्क की तस्वीर बदल जाएगी. उन्होंने यह बात बलिया दौरे पर कही.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मदरसों (Madrasa) के साथ-साथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों (Saraswati Shishu Mandir) के सर्वेक्षण (Survey) की मांग किए जाने के बीच प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने रविवार को दावा किया है कि शिशु मंदिर जैसे शिक्षण संस्थान (Educational Institution) पूरे देश को मिल जाएं तो मुल्क की तकदीर बदल जाएगी.
शिशु मंदिर उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र - दयाशंकर
मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिला अस्पताल में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षण व्यवस्था की वकालत की. उन्होंने उत्तर प्रदेश में निजी मदरसों के साथ-साथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के सर्वे की उठ रही मांग को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ये विद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा का प्रमुख केंद्र है. उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा का बेहतरीन प्रबंध रहता है और इस जैसे शिक्षण संस्थान पूरे देश में मिलने लगें तो भारत की तकदीर बदल जाएगी.
Gonda: कुआनो नदी खतरे के निशान को पार, CM योगी ने इन 10 जिलों के DM को दिए अलर्ट रहने का निर्देश
बीजेपी की सरकार नहीं करती तुष्टिकरण - दयाशंकर
गौरतलब है कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों को अक्सर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ा जाता रहा है. प्रदेश में सरकार इन दिनों निजी मदरसों का सर्वेक्षण करा रही है. इसका विरोध कर रहे लोग मदरसों के साथ-साथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों का भी सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं. परिवहन मंत्री ने प्रदेश में मदरसों के सर्वे को लेकर हो रहे विरोध पर सफाई देते हुए स्पष्ट किया कि बीजेपी सरकार किसी सम्प्रदाय और जाति के तुष्टिकरण अथवा उपेक्षा का कार्य नहीं करती. यूपी के सभी जिलों में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू हो गया है. विपक्ष के साथ ही इस्लामिक संगठन इसका जहां विरोध कर रहे हैं वहीं सत्तापक्ष इसको लेकर अपने तर्क पेश कर रही है.
ये भी पढ़ें -
Lucknow News: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ के कई पार्कों और चौराहों के बदले नाम