UP News: यूपी के बलिया में नरही थाने में तैनात दो पुलिसवालों पर एक लाख रुपये की जबरन वसूली करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. ये वहीं नरही थाना है जहां पिछले दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा रोजाना ट्रकों से लाखों रुपये की अवैध वसूली का भी मामला सुर्खियों में रहा था.
बताया जा रहा है कि नरही थाना क्षेत्र में भरौली निवासी रूदल यादव 25 नवंबर को अपने गांव के बागीचे में भैस को चरा रहा था. तभी थाने पर तैनात सिपाही कौशल पासवान और ऋषिलाल बिंद ने रूदल यादव को उठा लिया और उसे थाने में ले आए. आरोप है कि यहां पर उन्होंने रूबल को एक कमरे में बंद कर दिया और डरा धमका कर उसे छोड़ने के लिए एक लाख रुपये वसूले. जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.
जबरन वसूली मामले में दोनों निलंबित
पीड़ित रूदल ने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी विक्रांत वीर से की. एसपी ने जब मामले की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई तो शिकायत सही पाई गई. इसके बाद एसपी ने इन दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों कॉन्स्टेबल को जेल भेज दिया.
रूदल का कहना है कि जब वो अपनी भैंस चरा रहा था, तभी दो सिपाही आए और उससे पूछा की तुम्हारा भाई कहां है उस पर मुकदमा है. ये कहते हुए वो उसे उठा ले गए और थाने में ले जाकर उससे पैसों को मांग करने लगे. उन लोगों ने उसे डंडे से मारा तो उसने एक लाख रुपये मोबाइल से इनके बताए गए व्यक्ति के नंबर पर पैसा भेज दिया उसके बाद उन्होंने उसे थाने से जाने दिया.
पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने की कार्रवाई
एसपी विक्रांत वीर ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि थाना नरही जनपद बलिया अन्तर्गत एक प्रकरण संज्ञान में आया जहां भरौली के रहने वाले रूदल यादव ने आरोप लगाया गया है कि थाना नरही पर कार्यरत 2 कांस्टेबल कौशल पासवान व ऋषिलाल बिन्द उसे खेत से उठा ले गए और डरा धमकाकर पैसों की वसूली की. इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा जांच कराई गई. जांच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गई जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संभल हिंसा: सपा के 15 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का आज दौरा, अखिलेश यादव को सौंपेंगे रिपोर्ट