Ballia News: स्कूल के मेन गेट में ताला लटका मिला ताला तो बाउंड्री वॉल फांदकर पढ़ने आए बच्चे, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के बलिया के एक स्कूल का मेन गेट बंद होने पर बच्चे बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर आने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
UP News: यूपी के बलिया (Ballia) में सरकारी जूनियर हाई स्कूल (High School) में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं का बाउंड्री वॉल फांद (Climbing Boundary Wall) कर स्कूल जाने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्कूल का प्रवेश द्वार बंद होने से बच्चों को ऐसा करना पड़ा. यह वीडियो बलिया के मुजहीं के एक स्कूल का है. यहां छात्र और छात्राओं को जान जोखिम में डालकर स्कूल के अंदर आना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में लड़कियों की संख्या ज्यादा है.
5-6 फुट ऊंचे बाउंड्री वॉल को पार करते दिखे बच्चे
स्कूल के एंट्री गेट पर ताला लगा हुआ है. इसके बाउंड्री वॉल की ऊंचाई 5-6 फुट की नजर आ रही है. स्कूल का वक्त होते ही बच्चों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन बंद गेट रोड़ा बन गय तो मजबूरन बच्चों को बाउंड्री वॉल को फांदकर एंट्री लेनी पड़ती है. सवाल यह उठता है कि इस पर स्कूल प्रशासन की नजर क्यों नहीं गई.
UP News: योगी सरकार ने 100 दिनों में जब्त की इतने करोड़ की संपत्ति, आंकड़ा जानकर हो जाएंगे हैरान
वायरल वीडियो पर यह बोले अधिकारी
वायरल वीडियो के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा,' मैं इस चीज को देखूंगा कि क्या स्थिति थी, वह क्या वक्त था. अध्यापक समय से आए थे या नहीं. अगर ऐसी बात है तो अध्यापक के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा. उनसे जवाब मांगा जाएगा कि बच्चे स्कूल की बाउंड्री को फांद कर क्यों प्रवेश कर रहे हैं. इस मामले की खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई जाएगी और स्कूल स्टाफ की गलती पाए जाने पर कार्रवाई होगी.'
ये भी पढ़ें -