UP Election 2022: निषादों के आरक्षण को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, जानिए क्या कहा
UP Elections: ओम प्रकाश राजभर ने कहा भारतीय जनता पार्टी आरक्षण के नाम पर सिर्फ गुमराह करके लोगों से वोट लेने की कोशिश कर रही है.
UP Assembly Election 2022: यूपी के बलिया में रसड़ा स्थित अपने कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निषादों को आरक्षण देने के नाम पर ड्रामा कर रही है, झूठा पत्र आरजेआई को लिख रही है जबकि आरजेआई ने सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही हलफनामा दे रखा है कि जब तक विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा और राज्य सभा से पास होकर कोई प्रस्ताव नहीं आता है तबतक वो किसी जाति को किसी श्रेणी में क्रमबद्ध नहीं कर सकते.
बीजेपी कर रही गुमराह- ओम प्रकाश
ओम प्रकाश राजभर ने कहा भारतीय जनता पार्टी आरक्षण के नाम पर सिर्फ गुमराह करके लोगों से वोट लेने की कोशिश कर रही है. ये प्रचार सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि आचार संहिता लग जायेगी और ये झूठ बोलना शुरू कर देंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने गरीब सवर्णो को 72 घंटे के अंदर आरक्षण दे दिया उस तरह अगर आरक्षण दे दें तब तो माना जायेगा नहीं तो ये प्रचार के माध्यम से धोखा देने की कवायद हो रही है.
ओम प्रकाश राजभर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बलिया से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करने पर कहा कि इनको कहीं जगह नहीं मिल रही है. हर जगह इनका विरोध हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सपा पर उंगली उठा रही है जबकि मध्य प्रदेश में इनकी सरकार नोट के बल पर चल रही है वोटों के बल पर नहीं.
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi के आरोपों पर IT मंत्रालय ने लिया संज्ञान, इंस्टाग्राम से हो सकती है पूछताछ