Ballia News: बलिया के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, राहत कार्यों का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को बलिया जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन बाढ़ की समीक्षा कर रहे हैं.
UP News: यूपी के बलिया (Ballia) में सिंधु बैराज से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद गंगा नदी (Ganges River) का जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ के जलस्तर को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) बैरिया तहसील क्षेत्र में बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने एस.डी आर एफ. के बोट पर सवार होकर गंगा नदी में आई बाढ़ को लेकर प्रभावित इलाकों को देखा और स्थानीय लोगों से बात चीत कर उनकी समस्याओं को जाना और उसका निदान भी किया. मंत्री ने कहा कि बढ़ते जल स्तर के खतरे को देखते हुए सारी व्यवस्था कर दी गयी हैं.
लोगों को दिया आश्वासन
दरअसल, बलिया के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में एनडीआरएफ की नाव पर सवार होकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान रामगढ़, दुबेछपरा और गोपालपुर गांवों के लोगों का हॉल जाना और उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निदान किया. वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली और पशुओं की समस्या को लेकर स्वतंत्र देव सिंह से अपनी परेशानी से रूबरू कराया. जिसके बाद मंत्री ने बिजली की व्यवस्था के लिए जनरेटर की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया.
Siddharthnagar: 11 किलो चरस के साथ नेपाली मूल की दो महिला सहित एक पुरुष गिरफ्तार, सीएम के आदेश के बाद लगातार पड़ रहे छापे
क्या कहा जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने?
वहीं जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सिंधु बैराज के लगभग सभी फाटक खोल दिए गए हैं. इस कारण जल स्तर बढ़ा है. इसलिए हम लोग सतर्क हैं. जन और जानवर का ज्यादा नुकसान नहीं हो. सीएम योगी को पूरी चिंता है कि बलिया के लोगों का नुकसान न हो. सीएम योगी आदित्यनाथ बलिया में बढ़ रहे गंगा के जलस्तर का प्रतिदिन समीक्षा कर रहें हैं. इसलिए जिला प्रशासन और सभी अधिकारी और हम आपके बीच है.