Ballia News: बलिया में आंख के ऑपरेशन के लिए मरीज से ली रिश्वत, वीडियो सामने आने पर जांच के आदेश
UP News: प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वीके सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित चिकित्सक और कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
Ballia News: उत्तर प्रदेश में बलिया (Ballia) के जिला अस्पताल में आंख के ऑपरेशन के लिए एक मरीज से रिश्वत लेने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने के बाद मामले की जांच का आदेश दिया गया है. जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉक्टर वीके सिंह ने रविवार को बताया कि एक मरीज के आंख के ऑपरेशन के लिए अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा उससे रिश्वत लेने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर 'वायरल' होने के बाद यह विषय संज्ञान में आया.
डॉक्टर वीके सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित चिकित्सक और कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. वीडियो में अस्पताल के एक कर्मचारी को एक मरीज से 500 रुपये के दो नोट लेते हुए देखा जा सकता है.
बलिया की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं
बता दें कि बलिया में लगातार स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं. इससे पहले यहां के जिला अस्पताल में होमगार्ड द्वारा महिला का एक्स-रे करने की खबर सामने आई है, जिसने सबको चौंका कर रख दिया. इस पूरी घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक मिनट पांच सेकेंड के वायरल वीडियो में होमगार्ड एक महिला मरीज को एक्स-रे प्लेट के पास ले जाकर उसे सही पोजीशन में खड़ा करते दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं महिला मरीज को एक्सरे प्लेट पर खड़ा करने के बाद एक्सरे मशीन को सेट करते तस्वीरों में दिखाई दे रहा है.
'सिंदूर और बिंदी लगाने वाली मुस्लिम महिलाएं इस्लाम के खिलाफ', शहाबुद्दीन रजवी ने जारी किया फतवा
वायरल वीडियो के बारे में जब डीएम को जानकारी दी गई तो तो डीएम ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए. इसी के साथ डीएम ने कहा कि इसका संज्ञान लेकर मैं सीएमएस से पूछता हूं. साथ ही कहा कि इसमें सीएमएस की रिपोर्ट आ जाए कि ये किन परिस्थितियों में होमगॉर्ड ऐसा कर रहा है?