Crime News Ballia: यूपी के बलिया (Ballia) जिले की रेवती थाना पुलिस ने एक तांत्रिक को 17 वर्षीय लड़की को कथित रूप से अगवा करने और उसका रेप (Rape) करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.


पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का गत जून माह में तांत्रिक अभिजीत उपाध्याय उर्फ जोग बाबा ने अपहरण कर लिया था. वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सोमवार को तांत्रिक जोग बाबा (23) को बलिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया, उसके साथ किशोरी भी थी.


पुलिस ने रेप व पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराएं बढ़ा दी हैं


यादव ने बताया कि किशोरी का बयान है कि वह प्रेतात्मा से मुक्ति के लिए तांत्रिक से मिली थी और तांत्रिक उसे शादी का झांसा देकर अगवा कर दिल्ली व कोटा ले गया और उसके साथ तकरीबन तीन महीने तक रेप किया. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है. उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने तांत्रिक के विरुद्ध गत 30 जून को अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने सोमवार को मामले में रेप व पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराएं बढ़ा दी हैं.


फतेहपर में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की


वहीं दूसरी तरफ फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने गांव से बाहर जंगल में जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ललौली कस्बे के रहने वाले चैतू पाल (29) और बेंती गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के शव गांव के बाहर जंगल में एक तालाब के किनारे मंगलवार सुबह पाए गए. उन्होंने बताया कि शवों के पास जहरीले पदार्थ की खाली शीशी पड़ी थी, जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है.


ग्रामीणों के हवाले से भदौरिया ने बताया कि चैतू पाल शादीशुदा है और उसकी ससुराल बेंती गांव के नजदीक मकनपुर गांव में है. नाबालिग लड़की उसकी रिश्ते में मौसी लगती है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है.



यह भी पढ़ें-


Kanpur News: आईएएस अधिकारी के घर का वीडियो वायरल, धर्मांतरण का लग रहा है आरोप


UP Conversion: धर्मांतरण पर IAS अधिकारी का पाठशाला चलाते वीडियो वायरल, BJP विधायक ने ले ली क्लास