UP News: बलिया बलिदान दिवस (Ballia Balidan Diwas) समारोह में बलिया सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जिला कारागार परिसर में अमर शहीद राजकुमार बाघ (Raj Kumar Bagh) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बलिया के क्रांतिकारी इतिहास पर लिखी गई किताब का विमोचन भी किया. सीएम योगी ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए बलिया को मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने की बात कही.


जेल शिफ्ट कर बनाया जाएगा सेनानियों का स्मारक


सीएम योगी ने कहा कि पांच साल से मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन नहीं मिल रही है और यह काम तीन साल पहले हो जाना चाहिए था. इसके लिए प्रमुख सचिव दयाशंकर मिश्रा शाम तक बलिया में रुकेंगे और इस काम को पूरा करेंगे. सीएम ने कहा कि मौजूदा जेल को दूसरी जगह शिफ्ट करके यहां सेनानियों का स्मारक बनाया जाएगा. सीएम योगी ने कहा बलिया के बलिदान से बलिया को नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा, 'देश की आजादी के बाद संविधान को जिस प्रकार कुचलने का कार्य लोगों ने किया था तब बलिया ने ही हुंकार भरी थी. जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आगे बढ़ाने का कार्य किया, उस पूरी लड़ाई में स्वर्गीय चंद्रशेखर जी का बलिदान अविस्मरणीय है. स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के नेतृत्व में जिस तरीके से जनता पार्टी ने उस समय कालखंड में काम किया था आज भी अविस्मरणीय है. और इसीलिए आज मैं बलिया में आया हूं.'


Prayagraj: प्रयागराज में तेजी से खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही हैं गंगा और यमुना, निचले इलाकों के डूबने का खतरा


बलिया में एयरपोर्ट जैसा बनेगा बस स्टेशन


सीएम योगी ने कहा कि भारत को विश्व की महाशक्ति बनाना सबका संकल्प होना चाहिए. उन्होंने इस दौरान बलिया में एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेशन बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस काम की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को दी गई है. उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि बलिया के गांव और कस्बे की क्रांति की गाथा लिखी जाए जिसे सरकार किताब के रूप में प्रकाशित करवाएगी. 


ये  भी पढ़ें -


UP Politics: जन्माष्टमी पर शिवपाल यादव का 'संदेश', इशारों-इशारों में अखिलेश पर साधा निशाना