Azamgarh: आजमगढ़ मंडल कारागार में बंद बलिया  (Ballia) के यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक (UP Board exam paper leak) मामले में गिरफ्तार पत्रकार से मिलने के लिए पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  (Ajay Kumar Lallu) को जेल प्रशासन ने मिलने से इंकार कर दिया. अजय कुमार लल्लू लखनऊ  (Lucknow) से आजमगढ़ जेल में बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचे थे. बता दें कि, बलिया के पत्रकार अजीत कुमार ओझा, मनोज गुप्ता, दिग्विजय सिंह को आजमगढ़ जेल में रखा गया है. 


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा
अजय कुमार लल्लू ने कहा, पत्रकारों को बंद करना सच की आवाज को दबाना है. अगर सरकार की कारगुजारियों पर पत्रकारों ने सवाल खड़ा किया है तो सरकार को उसमें सुधार करने का काम करना चाहिए था लेकिन उन्होंने आवाज को ही दबा दिया. बलिया से आजमगढ़ में ले जाकर बंद कर दिया. लोकतंत्र की परिपाटी है कि ऐसे मामले में वस्तुस्थिति जानने के लिए जेल में बंद लोगों से राजनीतिक दल के नेता मिलते हैं लेकिन जब हम शिष्टमंडल के साथ पहुंचे तो रोक दिया गया. 


UP Paper Leak Case: बलिया में अंग्रेजी का पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब तक 46 लोग हुए अरेस्ट


यह अघोषित इमरजेंसी है-लल्लू
अजय कुमार लल्लू ने कहा, यह अघोषित इमरजेंसी जैसा है. उन्होंने कहा कि मैंने मिलने के लिए बकायदा पर्ची लगाई थी लेकिन मुझे यह कहकर रोक दिया गया कि शासन से निर्देश लेकर आना पड़ेगा. कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और जिस प्रकार से पत्रकारों के साथ अन्याय हुआ है इसे लेकर सड़कों पर संघर्ष करेगी. 


Hapur News: व्यापारी की हत्या को लेकर फूटा गुस्सा, हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, जानें पूरा मामला