UP: मंत्री दया शंकर सिंह बोले- बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगी सरकारी बस में फ्री सुविधा, AAP पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के बलिया में यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार 60 साल से ऊपर की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में आजीवन मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में यूपी सरकार (UP government) के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह (Minister Daya Shankar Singh) ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार 60 साल से ऊपर की महिलाओं को परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) की बसों में आजीवन मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा आम आदमी पार्टी पर मुफ्त रेवड़ी बांटने के आरोप और अपनी सरकार द्वारा 60 साल से ऊपर की महिलाओं को मुफ्त में यात्रा सुविधा देने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की कोई विचारधारा नहीं है और जब चुनाव आता है तो वह रेवड़ी बांटने का काम करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पूरा करती है.
चुनाव 2027 में, हम आज कर रहे-मंत्री
वहीं मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गरीबों की दी जाने वाली योजनाएं आम आदमी पार्टी या अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के कहने से बंद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि, जब चुनाव आता है तब अरविंद केजरीवाल मुफ्त रेवड़ी बांटने का काम करते हैं. हम लोग इस तरह का काम नहीं करते. आज चुनाव नहीं हो रहे है. यूपी में तो 2027 में चुनाव होगा लेकिन हम लोग आज ये काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि, वे लोग यह काम वोट लेने के लिए करते हैं जबकि हम लोग वोट के लिए नहीं करते हैं.
Bobby Kataria: यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर देहरादून में केस दर्ज, सड़क पर बैठकर शराब पीने का मामला
खूब हुई थी रेवड़ी कल्चर पर बयानबाजी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मुफ्त की रेवड़ी' या 'रेवड़ी कल्चर' वाले बयान के बाद इसपर खूब बहस हो रही है. पीएम मोदी ने हाल ही में अपने एक संबोधन में लोगों को इसके लिए आगाह किया था जिसके बाद आम आदमी पार्टी भी काफी हमलावर हुई थी. पीएम ने इसे लेकर बिना नाम लिए विपक्ष पर तंज कसा था. इसके बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने इसपर जनमत संग्रह कराने की चुनौती दी थी.