उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid dispute) को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयान पर यूपी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (UP Minister Sanjay Nishad) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश की जनता जानती है कि कौन दंगा कराता है? देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन पर मोहर लगा रखी है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है और जनता के लिए करती है. 


विपक्ष के पास मुद्दे नहीं-मंत्री
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, धारा 370 खत्म हुआ, दंगा खत्म हुआ. दंगाई कौन थे सब जान रहे हैं? अब उनकी खेती बंद हो गई है. विपक्ष के पास मुद्दे खत्म हो गए हैं. उनके पास कुछ नहीं रह गया है इसलिए सिर्फ उलूल-जुलूल बातें करते हैं. ताजमहल के 22 कमरों की जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में वाद दायर के सवाल पर मंत्री ने कहा कि वो जांच का विषय है वो सरकार का काम है.


Gyanvapi Mosque Issue: ज्ञानवापी केस में नया मोड़, मंदिर पक्ष की चार वादियों ने कहा- 'मरते दम तक लड़ेंगे मुकदमा'


राष्ट्रवाद की रक्षा के लिए बीजेपी संकल्पित-मंत्री
वहीं एक दूसरे बयान में संजय निषाद ने ज्ञानवापी मामले को लेकर कहा कि भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है. कुछ लोग इसी देश के निवासी हैं और किसी दूसरे धर्म के शिकार हो गए हैं. उनके दिमाग में जो जहर घोला जा रहा है उनके लिए भी हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि उनके दिमाग में भी राष्ट्रवाद आ जाए और वे भी इस भारतीय संस्कृति को दिल से लगाएं. सारे मंदिर जो हमारे केंद्र रहे है वो सब बनेंगे.


Saharanpur News: गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे, Telegram से देखता था जिहादी वीडियो