Uttar Pradesh News: यूपी के बलिया (Ballia) में शनिवार को ऑटो दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (बांसडीह) (Community Health Center) पहुंचने पर डॉक्टर के अनुपस्थित रहने की वजह से रिटायर्ड स्वीपर द्वारा अस्पताल में जमीन पर लेटा कर इलाज किए जाने का मामला अब और गरमाने लगा है. अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में घायलों के इलाज में बड़ी लापरवाही की जानकारी मिलने के बाद सीएमओ के साथ बीजेपी की क्षेत्रिय विधायक और फायर ब्रांड नेता केतकी सिंह (MLA Ketki Singh) अस्पताल पहुंच गयीं और अस्पताल प्रभारी पर भड़क गईं.
विधायक ने अस्पताल प्रभारी की ली क्लास
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर पहुंचकर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक केतकी सिंह भड़क गईं. सीएमओ डॉक्टर जयंत कुमार अस्पताल द्वारा ऑटो दुर्घटना में घायलों के इलाज में लापरवाही बरते जाने की जानकारी के बाद यहां पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचते ही विधायक केतकी सिंह अस्पताल के प्रभारी पर भड़क गईं और उनकी जमकर क्लास लेते हुए कहा कि अब नहीं चलेगा? ......जो ड्यूटी पर है वो ड्यूटी क्यों नहीं करेगा? .... जनता का पैसा उठाएंगे और काम जनता का नहीं करेंगे? विधायक ने कहा ... क्यों नही था कोई डॉक्टर?...मुझे जवाब चाहिए?
अस्पताल प्रभारी ने की डॉक्टरों की शिकायत
अस्पताल प्रभारी ने विधायक के सामने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के लापरवाही के बारे में बताया कि रात में डॉक्टर बगैर बताए कहां गए हैं मुझे नहीं पता? वे दो बार ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक चीज संज्ञान में आया कि डॉक्टर वहां ड्रिंक वगैरह भी किए थे. मैंने उनको मना भी किया था कि ये सब अपने रूम पर किया करिए अस्पताल में ये नहीं चलेगा. इस बात पर विधायक केतकी सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि ये अस्पताल है या दारू का ठेका? जब डॉक्टर ही पी कर टुन्न रहेगा तो इलाज कौन करेगा? यहां तो इतने मच्छर हैं कि बीमारी से कोई मेरे या न मरे लेकिन इन्फेक्शन से जरूर मरेगा?
क्या कहा विधायक ने
वहीं मीडिया से बातचीत में केतकी सिंह ने कहा कि, हमारा स्वास्थ्य के साथ जीरो टॉलरेन्स है क्योंकि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है और ब्रजेश पाठक जी स्वास्थ्य मंत्री हैं. दोनों ही लोग अपने काम के प्रति बहुत सक्रिय हैं. जो डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे उनके ऊपर निश्चित कार्रवाई होगी.
क्या कहा सीएमओ ने
वहीं रिटायर्ड स्वीपर के द्वारा इलाज करने के सवाल पर सीएमओ डॉक्टर जयंत कुमार ने कहा कि, मानवता के हिसाब से ये सही है लेकिन जिनकी डयूटी थी उनकी अनुपस्थित बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन लोगों ने ड्यूटी नहीं की है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.