Ballia: कुत्ते और गधे का उदाहरण देकर ये क्या बोल गए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद? अब वीडियो हो रहा वायरल
UP News: संजय निषाद ने पूछा कि आपने अपने बच्चों के लिए क्या किया? कुत्तों के बच्चे को भी अगर कोई छेड़ दे तो उसकी मां नोंचकर मांस निकाल देती है. कुत्तों में भी अपने बच्चों के लिए प्रेम है.
![Ballia: कुत्ते और गधे का उदाहरण देकर ये क्या बोल गए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद? अब वीडियो हो रहा वायरल Ballia Uttar Pradesh Nishad Party President and UP Cabinet Minister Sanjay Nishad Viral Video ANN Ballia: कुत्ते और गधे का उदाहरण देकर ये क्या बोल गए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद? अब वीडियो हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/c507ad55792ac83a1291ff060a0323601668326894973486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी सरकार में मंत्री डॉक्टर संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) के एक बयान का वीडियो हो रहा वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें संजय निषाद अपने समाज के लोगों को कुत्ते और गधे से सीख लेने के लिए कह रहे हैं. दो दिन पहले बलिया (Ballia) आये यूपी सरकार (UP government) के मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुत्ते और गधे से सीख लेने की सलाह दे रहे हैं.
कुत्ते का दिया उदाहरण
वीडियो में संजय निषाद कहते हैं कि मैं यहां बलिया के लोगों को गुस्सा दिलाने आया हूं. बलिया के लोगों को जब गुस्सा आता है तो वे देश में परिवर्तन ला देते हैं. बलिया के लोगों को गुस्सा आया तो देश से अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने का काम किया. यहां के कार्यकर्ताओं को जब गुस्सा आएगा तो बेईमान पार्टियों को भागना पड़ेगा. उन्होंने पूछा कि आपने अपने बच्चों के लिए क्या किया? कुत्तों के बच्चे को भी अगर कोई छेड़ दे तो उसकी मां नोंचकर मांस निकाल देती है. कुत्तों में भी अपने बच्चों के लिए प्रेम है.
एक वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं को कुत्तों, गधों से सीख लेने की सलाह दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2022
उन्होंने कहा, "अगर सवाल कठिन होता है तो उसे एक उदाहरण देकर ही समझाया जा सकता है। मैंने बस इतना कहा था कि जानवर भी अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रेम रखता है।" pic.twitter.com/iEJwXbbi6p
बिरादरी को लेकर बोले
आप थाना में चले जाएं वहां आपकी बिरादरी के लोग नहीं मिलेंगे. किसी थाने में चले जाओ वहां भी आपकी बिरादरी के सिपाही तक नहीं मिलेंगे. बीडीओ ऑफिस में चपरासी तक नहीं मिलेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीएम ऑफिस में क्लर्क तक आपकी बिरादरी का नहीं है. किसी विभाग में जाएंगे तो आप स्वयं को जीरो पाएंगे. आपने कभी सोचा है कि आपने ऐसा क्या काम कर दिया कि आपके बच्चे जीरो हो गए और उनके बच्चे हीरो हो गए. आपने ऐसा क्या पाप कर दिया कि आपके बच्चे मजदूरी करने के लिए गुजरात जाते हैं. आपके बच्चे पैसा कमाने के लिए बेंगलुरु जाते हैं.
गधे का दिया उदाहरण
संजय निषाद ने इसके साथ ही गधे का उदाहरण देते हुए कहा 'दिमाग से सबसे कमजोर माना जाने वाला यह प्राणी भी अपने पीछे खड़े होने वाले को दुश्मन मानता है. उसे पहले दुलत्ती मारता है फिर देखता है कि आखिर कौन था. आपका जो दुश्मन है वह आपको 70 साल से लूट रहा है. बार-बार गुमराह करके वोट ले जा रहा है. चुनाव के समय में आता है, पांच दिन पौआ पिलाता है. मीठी-मीठी बात करता है, फिर वोट लेकर पांच साल तक सरकार चलाता है. खुद विधायक-मंत्री बनता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)