Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Gogi Adityanath Government) में अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी के बलिया (Ballia) में बीते शनिवार को नगरा थाना क्षेत्र के एक खेत में खून से लथपत बेहोशी की हालात में मिली किशोरी की हत्या के प्रयास में गिरफ्तार आरोपी नौशाद अंसारी पर पुलिस (Ballia Police) प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. नौशाद के नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. बुलडोजर चलाकर उसका मकान गिरा दिया गया.


दरअसल शनिवार को नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में एक युवती बेहोश हालात में मिली थी और उसके हाथ की नस कटी हुई थी. पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. 


पुलिस पर किया फायर
इसी मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल सामान की बरामदगी करने पुलिस गई थी. जहां अभियुक्त द्वारा पुलिस पर असलहे से फायर कर दिया गया. इसके जवाब में पुलिस को भी फायर करना पड़ा और अभियुक्त के पैर में गोली लग गई. 


पुलिस की गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया. इस बीच अभियुक्त के घर पर बुल्डोजर की भी कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या में इस्तेमाल ब्लेड, एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 2 खाली कारतूस का खोखा बरामद किया है.


एसपी ने क्या बताया 
बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर का कहना है कि, युवती की हत्या के प्रयास और पुलिस पर असलहे से फायर करने के आरोप में अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.


लखनऊ में ट्यूशन पढ़ाने गई छात्रा के साथ गैंगरेप, पीड़ित को चौराहे पर फेंककर फरार हुए आरोपी