UP Paper Leak: उत्तर प्रदेश के बलिया में 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के पेपर लीक (English Paper Leak) मामले में बलिया पुलिस ने मीडिया ग्रुप और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मीडिया ग्रुप में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है कि पेपर लीक मामले में अबतक कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि पेपर लीक के बाद 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गई है. अलग अलग टीमों का गठन कर जांच कर कार्रवाई करने की बात की जा रही है.
सवालों से बचते रहे डीएम और एसपी
प्रदेश का बलिया के जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए DIOS ब्रजेश मिश्रा और अमर उजाला अखबार के पत्रकार अजित ओझा का पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया. हालांकि जब मीडिया ने डीएम और एसपी से इस बारे में बात करनी चाही और उनका पक्ष जानने के लिए सवाल किया तो डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी राजकरण नैय्यर मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का हवाला देते हुए कैमरे से भागते नजर आए.
गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहा प्रशासन
बता दें कि, इस पूरे मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बताने से भाग रहा है. प्रशासन DIOS और अमर उजाला के पत्रकार को हिरासत में लिए जाने की बात कह रहा है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कुल 17 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार करने की बात कही गई है. प्रशासन DIOS और अखबार के पत्रकार के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहा है. पुलिस जिसे गिरफ्तार कर लेती है उसका मेडिकल परीक्षण जरूर कराती है.
उत्तर प्रदेश में इंटर अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक,17 गिरफ्तार, 24 जिलों में परीक्षा निरस्त