Ballia: वेल्डिंग के दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी असलहा फैक्ट्री, कई राज्यों में हथियार सप्लाई करने वाले 3 गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्त बनाये गए असलहों को बिहार के साथ-साथ अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे. पुलिस अब यह खंगालने में जुटी है कि इस फैक्ट्री के तार और कहां कहां से जुड़े हैं और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं.
![Ballia: वेल्डिंग के दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी असलहा फैक्ट्री, कई राज्यों में हथियार सप्लाई करने वाले 3 गिरफ्तार Ballia Uttar Pradesh Police busted illegal arms factory three accused arrested one absconding ANN Ballia: वेल्डिंग के दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी असलहा फैक्ट्री, कई राज्यों में हथियार सप्लाई करने वाले 3 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/b7a1d930b56f677d0beacc39c5ace565_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूपी (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनका एक साथी फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. यह असलहा फैक्ट्री दुबहड़ थाना क्षेत्र घोड़हरा गांव में एक वेल्डिंग की दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी. असलहा फैक्ट्री से कुछ अर्ध निर्मित और भारी मात्रा में निर्मित असलहे और कारतूस के साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
बिहार सप्लाई करते थे
पकड़े गए अभियुक्त बनाये गए असलहों को बिहार के साथ-साथ अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे. पुलिस अब यह खंगालने में जुटी है कि इस फैक्ट्री के तार और कहां कहां से जुड़े हैं और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं. तीनों शख्स का नाम अरशद खान, इरफान खान और वहशद खान है जो वेल्डिंग की दुकान की आड़ में अवैध असलहा बनाने का कारखाना चलाते थे.
एसपी ने क्या बताया
एसपी राजकरण नैय्यर ने बताया, फैक्ट्री में से अवैध शस्त्र बनाने वाले अभियुक्तों को पकड़ा गया है. बनाए गए शस्त्र भी वहां से बरामद हुए हैं. पकड़े गए तीन अभियुक्तों के नाम अरशद खान, इरफान खान और वहसद खान हैं. इनका एक साथी फरार हो गया था. पुलिस उसको पकड़ने की कोशिश कर रही है. इन लोगों ने कबूल किया है कि इनकी एक बेल्डिंग की दुकान थाना क्षेत्र में है जिसकी आड़ में ये वेल्डिंग का काम दिखा देते थे और उसके अंदर एक असलहा बनाने का कारखाना बना रखा था.
एसपी ने बताया कि, वहां से ये लोग बिहार राज्य या अन्य जगहों से जहां से भी इनको डिमांड आती थी उसी हिसाब से शस्त्र बनाकर देते थे. यहां से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बनाने की सामग्री मिली है. मुकदमा दर्ज करके तीन लोगों को जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं और कौन-कौन से लोग इसमें शामिल हैं पुलिस इसे खंगालने में जुट गयी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)