यूपी (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनका एक साथी फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. यह असलहा फैक्ट्री दुबहड़ थाना क्षेत्र घोड़हरा गांव में एक वेल्डिंग की दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी. असलहा फैक्ट्री से कुछ अर्ध निर्मित और भारी मात्रा में निर्मित असलहे और कारतूस के साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. 


बिहार सप्लाई करते थे
पकड़े गए अभियुक्त बनाये गए असलहों को बिहार के साथ-साथ अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे. पुलिस अब यह खंगालने में जुटी है कि इस फैक्ट्री के तार और कहां कहां से जुड़े हैं और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं. तीनों शख्स का नाम अरशद खान, इरफान खान और वहशद खान है जो वेल्डिंग की दुकान की आड़ में अवैध असलहा बनाने का कारखाना चलाते थे. 


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपये बढ़े ? चेक करें दिल्ली से एमपी तक तमाम राज्यों में Fuel के ताजा रेट


एसपी ने क्या बताया
एसपी राजकरण नैय्यर ने बताया, फैक्ट्री में से अवैध शस्त्र बनाने वाले अभियुक्तों को पकड़ा गया है. बनाए गए शस्त्र भी वहां से बरामद हुए हैं. पकड़े गए तीन अभियुक्तों के नाम अरशद खान, इरफान खान और वहसद खान हैं. इनका एक साथी फरार हो गया था. पुलिस उसको पकड़ने की कोशिश कर रही है. इन लोगों ने कबूल किया है कि इनकी एक बेल्डिंग की दुकान थाना क्षेत्र में है जिसकी आड़ में ये वेल्डिंग का काम दिखा देते थे और उसके अंदर एक असलहा बनाने का कारखाना बना रखा था.


एसपी ने बताया कि, वहां से ये लोग बिहार राज्य या अन्य जगहों से जहां से भी इनको डिमांड आती थी उसी हिसाब से शस्त्र बनाकर देते थे. यहां से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बनाने की सामग्री मिली है. मुकदमा दर्ज करके तीन लोगों को जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं और कौन-कौन से लोग इसमें शामिल हैं पुलिस इसे खंगालने में जुट गयी है.


Nainital News: महज 22 साल के उम्र में फतह की आइलैंड चोटी, मां ने ऐसे किया स्वागत, एवरेस्ट है अगला लक्ष्य