Ballia News: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अंतर जनपदीय बाइक लुटेरे, ASP बोले-तबतक पीछा नहीं छोड़ेंगे...
Ballia Crime News: लूट की वारदात के 9 महीने बाद गिरफ्तार लुटेरों में 2 गाजीपुर के रहने वाले हैं और 1 सीतापुर का रहने वाला है. एसपी द्वारा कुल 3 टीमें गठित की गईं थीं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां जिले की पुलिस ने 9 महीने पहले नगरा थाने में दर्ज लूट के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस (Ballia Police)ने आज 3 अंतर जनपदीय बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से घटना में इस्तेमाल लूटी गई बाइक के साथ ही 2 देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में से 2 गाजीपुर (Ghazipur) और 1 अभियुक्त सीतापुर (Sitapur) जिले का रहने वाला है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने इसकी जानकारी दी.
बलिया के एएसपी ने क्या बताया
बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि, नगरा थाने में 20 अप्रैल 2022 को दर्ज इस मामले के खुलासे के लिए एसपी द्वारा कुल 3 टीमें गठित की गईं थीं. ये तीनों टीमें पुलिस उपाधीक्षक, रसड़ा के नेतृत्व में जनपद बलिया और आसपास के जनपदों में लगातार काम कर रही थीं. इसी क्रम में घटना के घटित होने के लगभग 9 महीने बाद नगरा पुलिस टीम को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है. उनके द्वारा घटना का खुलासा करते हुए इसमें शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 2 गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं और 1 सीतापुर जनपद का रहने वाला है.
अपराधियों को दिया मैसेज-एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने यह भी कहा कि, इस प्रकार नगरा पुलिस टीम द्वारा मामले का खुलासा करने के बाद बलिया पुलिस द्वारा अपराधियों को यह मैसेज भी दिया गया है कि घटना घटित करने के बाद पुलिस टीम लगातार काम करते हुए अपराधियों का तब तक पीछा नहीं छोड़ेगी, जब तक घटना करने वाले अपराधियों को हम सलाखों के पीछे न भेज दें.