Ballia News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया में पुलिस, खनन और परिवहन विभाग ( UP Transport Department) ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे लाल बालू लदे 37 ट्रकों को अभियान चलाकर सीज कर दिया है. इस संयुक्त टीम के अभियान में 18 लाख रुपये राजस्व वसूल किया गया है. ट्रक मालिक का कहना है कि परिवहन विभाग ने वैध रूप से आ रही ट्रकों को सीज किया है जबकि अवैध रूप से आ रही ओवर लोड ट्रकों को जाने दिया है.
गाड़ियों को कब्जे में लिया गया
यूपी-बिहार के बॉर्डर के जय प्रभा सेतु पर कतार में खड़ी ट्रकें अवैध लाल बालू के परिवहन करने रोज की तरह निकली थीं मगर तस्वीरें अब बदल गई. जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश मिला लिहाजा सभी गाड़ियों को एसडीएम, सीओ, खनन अधिकारी और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.
एआरटीओ ने क्या बताया
एआरटीओ बलिया अरुण कुमार ने बताया, पिछले शनिवार को जब यह शिकायत आने लगी कि लाल बालू का परिवहन अवैध ढंग से हो रहा है तो हम लोगों को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इसमें हमारे खनन अधिकारी एसडीएम और सीओ गए थे. वहां मौके पर हम लोगों ने बैरियर लगाए और हमने वहां लगभग 37 गाड़ियां सीज की. अवैध बालू का भंडारण किया जा रहा था. इस कार्रवाई से हमको लगभग 18 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
Deoria Bus Accident: देवरिया में बस और बोलेरो की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल