Ballia News: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम
UP News: डिप्टी एसपी ने कहा, पीड़ित परिजनों से लिखित तहरीर ली जा रही है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है तो जांच की जाएगी.
Uttar Pradesh News: यूपी के बलिया (Ballia) में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत को हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा के पास गाजीपुर-रसड़ा मार्ग पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया और डॉक्टर को बुलाने की मांग करने लगे. वहीं चक्का जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने लापरवाह अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ. मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा स्थित निजी नर्सिंग होम का है.
सड़क जाम की तस्वीरें रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा के गाजीपुर-रसड़ा मार्ग की हैं. यहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला को उसके परिजन दो दिन पहले रिया क्लिनिक पर डिलीवरी के ले गए थे, जहां महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर दिया.
परिजनों ने क्या कहा
मृतक के परिजन ने बताया कि रोशन शाह के पास रिया क्लीनिक में डिलीवरी में नॉर्मल बच्चा पैदा हुआ था. वहां से उनको लेकर घर गए तो ब्लीडिंग होने लगी. क्लिनिक वाले डॉक्टर ने कहा कि यहां लेकर आ जाओ, जब वहां पर लेकर जब पहुंचे तो वहां से हम लोगों को रतनपुरा के एक क्लिनिक में भेज दिया गया. हमने कहा भी की अगर तुम्हारे वश की बात नहीं है तो हम लोगों को छोड़ दो, हम लोग मऊ फातिमा हॉस्पिटल में चले जाते हैं. इसपर उन्होंने मना करते हुए कहा कि सब ठीक हो जाएगा.
परिजनों ने बताया कि, यह 18 फरवरी की बात है. डॉक्टर ने हमसे सत्तर-अस्सी हजार रुपये ले लिए. पैसा लेने के बाद इलाज किया और आज 19 तारीख को सुबह रम्भा जिनकी डिलीवरी हुई थी वे हम सबसे बात कर रहीं थीं. इसके बाद वे सबको अंदर ले गए और गुनगुने पानी से दवा खिलाई और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. प्रशासन से मांग है कि जो डॉक्टर ताला बंद करके चला गया है उसे यहां पर बुलाया जाय और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
डिप्टी एसपी ने क्या बताया
चक्का जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खत्म किया. डिप्टी एसपी मुहम्मद फहीम की मानें तो डिलीवरी के बाद यहां पर एक महिला की मौत हो गयी थी, बच्चा स्वस्थ है. उसके परिजनों ने इसके बाद यहां जाम लगा दिया था. पीड़ित परिजनों से लिखित तहरीर ली जा रही है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है तो जांच की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Sitapur News: सीतापुर में बेखौफ बदमाश! पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट