Uttar Pradesh News: यूपी के बलिया (Ballia) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbha) की सावधान यात्रा शुक्रवार को रतसड कला में पहुंची. यहां सुभासपा अध्यक्ष ने एक जनसभा की. वहीं ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि हम जनता को सावधान कर रहे हैं कि अपने हक के लिए लड़ो. हम जनता से समझौता करेंगे. 2024 के चुनाव (Lok Sabha election 2024) में हम 2 सीटों पर यहां (यूपी) लड़ेंगे और 2 सीटें वहां (बिहार) से लड़ेंगे. जैसे यूपी में हमारी आबादी है वैसे बिहार में भी हमारी आबादी है. 


योगी सरकार के मंत्री पर ली चुटकी
वहीं सुभासपा सुप्रीमों ने योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) के मंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अभी बच्चा है और राजनीति में कच्चा है. अभी उसको राजनीति सीखनी पड़ेगी. अभी सपा में था तो कुछ सीखा, अमर सिंह के साथ था तो कुछ सीखा अब यहां आकर सब सीख रहा है. यही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए यहां तक कह दिया कि प्रदेश और देश का इतिहास रहा है कि आज भी बीजेपी अकेले सरकार बनाने की हैसियत में नहीं है. पचास दलों को मिलाकर सरकार है. यूपी में तीन दलों को मिलाकर सरकार है. 


ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, चुनाव के समय गठबंधन होतें हैं. सरकार बन गई तो गठबंधन चलता है और नहीं बनी तो गठबंधन खत्म. राजभर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में कांग्रेस का वोटर नहीं बचा है, जो था वो बसपा, सपा और बीजेपी के साथ चला गया है और जो कुछ बचे हैं कांग्रेस पार्टी उसी पर जोर लगा रही है.


शिवराज पाटिल के बयान पर क्या कहा 
वहीं कांग्रेस नेता व पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल द्वारा गीता में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाये जाने के बयान के सवाल पर सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 40 साल देश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब नहीं बताया कि पढ़ाया था अब सरकार चली गई. आप देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में दो एमएलए बचे हैं. वो जो मर्जी वो बोलें जनता सुनने को तैयार नहीं है.


Rewa Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा, 3 गाड़ियों की टक्कर में 15 जिंदगियां खत्म, हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस