UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Minister Swati Singh) के पति और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) को एक थाना प्रभारी द्वारा कथित रूप से कैबिनेट मंत्री बनने की अग्रिम शुभकामना देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि जिले के दुबहर थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह द्वारा बलिया सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार दयाशंकर सिंह को शुभकामना देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक (शहर) भूषण वर्मा को तथ्यों की जांच कर शीघ्र जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामना देते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या कह रहे हैं वीडियो में
वीडियो में थाना प्रभारी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- "सर मैं आपका एसएचओ हूं. आपको कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए एस्कॉर्ट करने चल रहा हूं पहली बार." यह कहते हुए थानेदार वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ दयाशंकर सिंह भी मुस्कुराते हुए थानेदार का अभिवादन स्वीकार करते हैं और फिर उनका काफिला बढ़ जाता है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि गत दो मार्च की मध्य रात्रि को थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प की घटना हुई थी और इस घटना में बीजेपी उम्मीदवार दयाशंकर सिंह ने सपा उम्मीदवार और पूर्व मंत्री नारद राय पर हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए हमला कराने की शिकायत दर्ज करायी है.
थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना के बाद दयाशंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गये थे, दूसरी तरफ सपा समर्थक भी थाने आने लगे थे, ऐसे में कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने के लिए उन्होंने बुद्धिमत्ता दिखाते हुए किसी तरह से दयाशंकर सिंह और बीजेपी समर्थकों को हटाया तथा मामला नियंत्रित किया. थाना प्रभारी ने कहा कि वीडियो उसी दौरान का है. दयाशंकर सिंह बीजेपी के बलिया सदर सीट से उम्मीदवार हैं. उनकी पत्नी स्वाति सिंह राज्य सरकार में मंत्री हैं.