Ballia: न अस्पताल पहुंचाने को एंबुलेंस मिला न शव ले जाने को वाहन, ठेले पर पत्नी को ले गया बुजुर्ग, अब डिप्टी CM ने दिए ये आदेश
Ballia News: सपा नेता अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार को घेरा है. यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.
![Ballia: न अस्पताल पहुंचाने को एंबुलेंस मिला न शव ले जाने को वाहन, ठेले पर पत्नी को ले गया बुजुर्ग, अब डिप्टी CM ने दिए ये आदेश Ballia Uttar Pradesh video of old man taking 55 year old wife to hospital on handcart surfaced Deputy CM Brajesh Pathak ordered inquiry ANN Ballia: न अस्पताल पहुंचाने को एंबुलेंस मिला न शव ले जाने को वाहन, ठेले पर पत्नी को ले गया बुजुर्ग, अब डिप्टी CM ने दिए ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/7225e9208755ca429ad9e63846a2df9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था (UP Health Department) पर सवाल खड़ा करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां से आए एक वीडियो में एक बूढ़ा व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल जाता हुआ दिखाई दे रहा है. शर्मसार कर देने वाला यह वीडियो (viral video) जिले के चिलकहर ब्लॉक के अंदौर गांव का है. ठेले पर अपनी 55 साल की पत्नी जोगनी को ले जा रहे व्यक्ति का नाम सकुल प्रजापति है.
शव ले जाने के लिए भी नहीं मिला वाहन
बीमार पत्नी को ठेले पर अस्पताल पहुंचाने के बाद भी वह उसकी जान नहीं बचा सका. पत्नी की मौत के बाद भी शव ले जाने के लिए उसे सरकारी वाहन नहीं दिया गया जिसके बाद उसने मुश्किल से पैसे का इंतजाम करके एक निजी एंबुलेंस बुक किया. तब जाकर वह उसका शव घर ले जा पाया.
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश
अखिलेश ने क्या कहा
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी सरकार विपक्ष के निशाने पर थी. मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है. एक ट्वीट में अखिलेश ने कहा है, ''उप्र में चिकित्सा की झूठी उपलब्धि के झूठे विज्ञापनों में जितना खर्च किया जाता है, उसका थोड़ा-सा हिस्सा भी अगर सपा के समय सुधरी चिकित्सा सेवाओं पर लगातार खर्च किया जाता रहा होता तो आज बीजेपी राज में स्ट्रेचर और एम्बुलेन्स के अभाव में लोगों की जो जान जा रही है वो बचाई जा सकती थी''.
डिप्टी सीएम ने क्या कहा
दूसरी तरफ सरकार भी इसे लेकर सख्त हो गई है. मामला सामने आने पर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि ब्रजेश पाठक के पास राज्य का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भी है. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)