UP News: यूपी के बलिया (Ballia) में ग्रामीणों (Villagers) ने कच्ची शराब की अवैध भट्ठियों (Liquor Furnace) पर धावा बोल कर उन्हें खुद ही अपने हाथों से तोड़ कर नष्ट कर दिया. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना कक्करघट्टा गांव की है. जहां दियारे में काफी लंबे समय से कच्ची शराब की अवैध भट्ठियां चल रही थीं. जिससे गांव के युवकों में शराब की लत भी बढ़ने लगी थी.


छोटे-छोटे बच्चे भी पीने लगे थे शराब


यहां बड़ी संख्या में कच्ची शराब की अवैध भट्ठियां सालों से संचालित थीं. नशे के अवैध व्यवसाय ने गांव के युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया था. जब गांव के लड़के-लड़कियों की शादियों में दिक्कत होने लगी और गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे तो ग्रामीणों ने खुद अवैध कारोबार को बंद कराने का बीड़ा उठा लिया. ग्रामीण बताते हैं कि दियारा क्षेत्र में कई भट्ठियां मिल जाएंगी जहां कच्ची शराब बनती है. 




Baghpat: कश्मीर से लौटे सांसद सत्यपाल सिंह का बड़ा दावा, बोले- वह दिन दूर नहीं जब घाटी एक बार फिर बनेगी स्वर्ग


गांव का वातावरण खराब होने से परेशान थे लोग


यहां का वातावरण बहुत ज्यादा खराब हो गया था. रिश्तेदार गांव के बाहर से ही चले जाते थे. ग्रामीण विनय यादव ने बताया कि ग्राम सभा के लोगों ने मिलकर फैसला किया है कि इनकी भट्ठी बंद करवाई जाए. हम जिलाधिकारी से यह अपील करना चाहते हैं कि वह इस पर कार्रवाई करें क्योंकि बच्चे भी शराब पीने लगे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में इस अपराध पर सख्त कार्रवाई होगी. 


मनियर से लेकर सुल्तानपुर तक नदी किनारे  800 से 900 के करीब शराब की भट्ठियां चल रही थीं. आज लगभग 50 भट्ठियां तोड़ी गई हैं. बताया जा रहा है कि इससे शराब कारोबारियों को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. 


ये भी पढ़ें -


Uttar Pradesh के हर ग्राम पंचायत में बनेगा श्मशान, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ऐलान