Viral Video: बलिया में सड़क की हालत बता रहा था शख्स, कैमरे के सामने ही पलट गई ई-रिक्शा, वीडियो वायरल
कैमरे में बदहाल सड़क की तस्वीर कैद हुई है. एक शख्स परेशानी को कैमरे पर बता रहा था. पास से गुजर रहा ई रिक्शा सड़क पर बने गड्डे में पलटकर गिर गया. दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
![Viral Video: बलिया में सड़क की हालत बता रहा था शख्स, कैमरे के सामने ही पलट गई ई-रिक्शा, वीडियो वायरल Ballia viral video Person was telling about poor quality of roads suddenly E rickshaw fallen in pothole ANN Viral Video: बलिया में सड़क की हालत बता रहा था शख्स, कैमरे के सामने ही पलट गई ई-रिक्शा, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/ed5eb0147406f19642484603a14627ca1663257900879208_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ballia Road Accident: बलिया में सवारियों से भरा ई रिक्शा सड़क पर बने गड्ढे में असंतुलित होकर पलट गया. दुर्घटना के वक्त स्थानीय निवासी सड़क पर बने गड्ढे की वजह से होने वाली परेशानी बता रहा था. 1 मिनट 58 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्थानीय लोग दौड़कर ई रिक्शा को उठाकर सड़क पर खड़ा करते नजर आ रहे हैं. एक महिला किसी तरह ई रिक्शा से बाहर निकलती है और एक बुजुर्ग व्यक्ति को लोग सहारा देते हुए बाहर निकाल रहे हैं. वायरल वीडियो बलिया-बांसडीह मार्ग के तिखमपुर स्थित शांति हॉस्पिटल और गौरव हॉस्पिटल के बीच का है.
सवारियों से भरा ई रिक्शा दुर्घटना का शिकार
एबीपी गंगा की टीम ने बलिया-बांसडीह मार्ग स्थित तिखमपुर मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्ढा एक महीने से है. पिछले एक महीने में 40 -50 वाहन गड्ढे में गिर चुके हैं. कल एक ई रिक्शा के पलट जाने से दो लोग घायल हो गए. एक का हाथ और एक का पैर टूट गया. स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर फावड़े से बगल की मिट्टी काट कर गड्ढे भरे हैं. अधिकारियों का गुजर होता है. पुलिस प्रशासन भी देख रहा है.
UP News: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम के सचिव को भी घेरा
अधिकारी ने ठहराया बरसात को जिम्मेदार
ई रिक्शा रोज पलट रहा है और लोग घायल हो रहे हैं. स्थानीय निवासी उठाकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद कर रहे हैं. अभी परसों ही एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक सवार का सिर फटने से बच गया. जिम्मेदार अधिकारी सुनवाई को तैयार नहीं हैं. अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सीपी गुप्ता का कहना है कि बलिया-बांसडीह मार्ग पर बने गड्ढे को दुरुस्त करने के लिए संबंधित कांट्रैक्टर को निर्देशित कर दिया गया है. हो सकता है कि आज पूरा भी हो गया होगा. जिले में सड़कों पर गड्ढे बरसात के कारण बन रहे हैं. गड्ढों को चिह्नित कर अभियान के जरिए बनाने की व्यवस्था की जा रही है.
UP News: यूपी के इस गांव में नहीं हो पा रही कुंवारों की शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)