Ballia Flood News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी अपने उफान पर बह रही है. बीते पांच दिनों से लगातार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही थी. जिसके बाद आज बलिया के गाय घाट में गंगा नदी ने खतरा के लाल निशान को पार कर दिया है और एनएच 31 को छूने के लिए आतुर नजर आ रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट पर हैं और लगातार नदी का निरीक्षण कर रहे हैं. ताकी गंगा नदी में आई बाढ़ के किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सकें.
फ्लड कंट्रोल रूम की ओर से आज सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार नदी का जल स्तर अब घट रहा है. वहीं उफान पर बह रही नदी खतरा के निशान के नीचे नहीं आई है. फ्लड कंट्रोल रूम के आज के आंकड़े के अनुसार गाय घाट स्थित गेज पर 57.615 आर.एल.मीटर खतरा बिंदु का निर्धारित मानक है और आज गंगा नदी का जलस्तर 57.85 आर.एल.मीटर पर पहुंचकर खतरा के निशान के पार पहुंच चुका है.
बाढ़ से निपटने की तैयारी
उपजिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि बलिया में जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए शेल्टर बनाने के साथ ही 77 बड़ी नाव सहित सभी पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी लगातार निरीक्षण कर बाढ़ के हालात का जायजा ले रहे हैं. गंगा नदी के साथ ही सरयू नदी के बढ़ रहे जलस्तर ने निचले इलाके में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
बाढ़ का हाई अलर्ट
फिलहाल बलिया में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट पहले ही कर दिया गया था. उपान पर बह रही गंगा नदी को देखते हुए प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी करते हुए पहले ही सभी को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही फ्लड रिलीफ कैंप को भी एक्टिवेट कर दिया गया. फिलहाल इन कैंप में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में रहने वालों के लिए व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: अतीक अहमद के दो बेटों की बढ़ीं मुश्किलें, जेल में बंद उमर और अली की ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर