Ballia News: यूपी के बलिया में महिला ग्राम प्रधान की गांव के दबंगों ने पिटाई. ये दबंग महिला महिला के घर पर कब्जा करके उस पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. महिला ने जब उनका विरोध किया दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. 


महिला ग्राम प्रधान की दबंगों ने की पिटाई


दरअसल बलिया के फेंफना थाना क्षेत्र के अराजीमाफी सागरपाली गांव की महिला ग्राम प्रधान कमलावती देवी के घर पर गांव के कुछ दबंगो द्वारा कब्जा कर उसमें निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसका महिला प्रधान द्वारा जब विरोध किया गया तो उसे दबंगों द्वारा पीटा गया. वायरल वीडियो में दबंग पहले महिला प्रधान को ललकारते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद उनके साथ कुछ महिलाएं अकेली ग्राम प्रधान को पटक-पटक कर पीटते हुए दिखाई दे रही है. पुलिस ने इस मामले में महिला प्रधान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट और छिनैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार


पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मिश्र के मुताबिक ये मामला 9 नवंबर का बताया जा रहा है. जब ग्राम अराजीमाफी की महिला ग्राम प्रधान के साथ उसी गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की. इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है जबकि चौथा अभियुक्त फरार बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- Dimple Yadav Political Career: मोदी लहर में भी दिखाई थी धाक, लेकिन दो बार मिली है हार, पढ़ें- नेताजी की बहू डिंपल यादव का पूरा राजनीतिक सफर