Balrampur Leopard Attack: बलरामपुर में तेंदुए के हमले में पांच ग्रामीण घायल हो गए हैं. घटना सोहेलवां वन क्षेत्र के भुजेहरा गांव की है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे. अचानक तेंदुए ने ग्रामीणों पर धावा बोल दिया. तेंदुए के हमले से मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायल ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है. मौके पर वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है. पिछले दिनों तेंदुए के हमले में एक बच्ची की मौत हो गई थी.


तेंदुए के हमले में पांच ग्रामीण घायल


बताया जा रहा है कि गांव में श्रवण कुमार नामक युवक खेत से मिट्टी निकाल रहा था. अचानक झाड़ियों से निकलकर शावकों के साथ मादा तेंदुए ने श्रवण कुमार पर हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे इंद्र, ओम प्रकाश, मारगाठू, कर्ता राम युवक को बचाने के लिए दौड़े. तेंदुए ने बचाने आए ग्रामीणों पर भी धावा बोल दिया. अन्य ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया. लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक केंद्र शिवपुरा में भर्ती कराया गया.


पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम 


मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी एम बख्श सिंह के साथ वन की टीम भेजी गई है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. ग्रामीणों को जंगल के क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. भाभर रेंज के कुशमहरा गांव में भी तेंदुए का आतंक दिखा. गुरुवार को बड़ी बहन के साथ सरसों का तेल पेराने गई सात वर्षीय रागिनी पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई रागिनी को बहराइच रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में रागिनी ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. 


UP Weather Update: यूपी के इन हिस्सों में भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, यहां चलेगी लू, जानें आपके इलाके का हाल