Balrampur News: बलरामपुर (Balrampur) में गुरुवार सुबह रोडवेज की एक बस (Bus)कान अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. मृतक व्यक्ति की पहचान स्वास्थ्यकर्मी के रूप में हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बचाव कार्य़ के जरूरी निर्दिश भी दिए. 


यह सड़क दुर्घटना गोंडा-बलरामपुर हाइवे स्थित कुंवाना जंगल के नजदीक हुई है. बस सवारियों को लेकर कानपुर से तुलसीपुर आ रही थी. तभी बस कुआनाे पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिससे बस में सवार सामुदायिक केंद्र श्रीदतगंज में कार्यरत युवक राजेश कुमार (39) की मौत हो गई. राजेश कुमार मऊ जिला के राघवपुर के रहने वाले थे. दुर्घटना 17 यात्री घायल हो गए जिन्हें बलरामपुर मेमोरियल अस्पताल और जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है . घायलों में तीन यात्रियों प्रदीप कुमार, शिवनाथ और बृजमोहन की हालत गंभीर है. ऐसी स्थिति में उन्हें लखनऊ अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. बस में परिचालक और चालक सहित कुल 21 लोग सवार थे.

 

पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना की बताई यह वजह
पुलिस ने मृतक राजेश कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी महेंद्र कुमार , पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पताल भिजवाया. इसके अलावा बचाव और इलाज  के लिए जरूरी निर्देश दिए. बता दें कि अक्सर ऐसे सड़क हादसे सुबह के वक्त होते हैं. हादसे की वजह ड्राइवर का नींद की हालत में होना या नशे की हालत में होना बताया जाता है. इसके अलावा कमजोर दृष्टि भी एक वजह मानी गई है.

 

ये भी पढ़ें-