UP: महाराजगंज में मुआवजा के नाम पर किसान से ठग लिए 3 लाख, खुद को बताते थे इस संगठन का अध्यक्ष
Balrampur News: बरामपुर की तराई पुलिस ने ट्रैक्टर का मुआवजा दिलाने के नाम ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं.
Balrampur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर जिले (Balrampur) की महराजगंज तराई पुलिस (Maharajganj Tarai Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. महराजगंज तराई थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर का मुआवजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से ठगी के 36 हजार रुपये सहित तीन मोबाइल फोन और एसयूवी कार बरामद हुई है. ठगी करने वाले आरोपी खुद को राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ अनुसूचित मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बताकर वसूली करते थे. पुलिस के के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी हैं.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महीने पहले जिले के लौकहवा गांव निवासी रामशंकर का ट्रैक्टर जल गया था. घटना के कुछ दिन बाद अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने पीड़ित के मोबाइल पर संपर्क किया. उसने खुद को राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ अनुसूचित मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए पीड़ित को जले हुए ट्रैक्टर की क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि आरोप है कि क्षतिपूर्ति दिलाने के नाम पर ठगों ने पीड़ित से कई किश्तों में तीन लाख रुपये वसूल लिए.
फोन करने ठगों ने जान से मारने की धमकी
पीड़ित के जरिये दोबारा फोन करने पर ठगों ने उनसे अभद्रता और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. परेशान होकर पीड़ित ने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. महराजगंज तराई थाने की पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने मिलकर ठगी करने वाले अशोक कुमार निवासी परसा गुलरिहा थाना गौरा चौराहा और शिवकुमार निवासी ककरा गैजहवा कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी हैं हिस्ट्रीशीटर- अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार गौरा चौराहा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. उस पर गौरा चौराहा थाने में दो और कोतवाली नगर में एक मुकदमा दर्ज है. महराजगंज तराई प्रकरण में उसे गिरफ्तार कर के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके जेल भेजा जा रहा है. उक्त मामले में विवेचना की जा रही है.