Balrampur: अनुसूचित जाति के लोगों से पिटाई का मामला, BJP विधायक के भतीजे समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Balrampur News: विवाद बढ़ने पर बीजेपी विधायक कैलाश नाथ (BJP MLA Kailash Nath Shukla) ने सफाई दी. उन्होंने विरोधियों पर छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
UP Crime News: बलरामपुर (Balrampur) में अनुसूचित जाति के लोगों की पिटाई मामले पर बड़ी कार्रवाई हुई है. तुलसीपुर पुलिस ने बीजेपी विधायक विधायक कैलाश नाथ शुक्ला (BJP MLA Kailash Nath Shukla) के भतीजे समेत कुल 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कार्रवाई के सिलसिले में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई. जांच के दौरान घटना सही पाई जाने पर एक्शन लिया गया.
वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान
विधायक के भतीजे सोनू शुक्ला और 12 लोगों पर रविवार को पिटाई करने, लूटपाट और अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) अत्याचार निवारण अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के मुताबिक, करीब एक महीने पुरानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में शुक्ला अन्य लोगों के साथ तहसील गेट पर कुछ लोगों को डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. घटना के संबंध में सेखुईकलां निवासी राकेश की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.
बीजेपी विधायक के भतीजे समेत कुल 12 लोगों पर मामला दर्ज
विवाद बढ़ने पर बीजेपी विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सफाई दी. उन्होंने विरोधियों पर छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. विधायक ने कहा, “घटना वाली रात कुछ लोग शराब के नशे में मेरे भतीजे सोनू शुक्ला की दुकान में घुस आए और मौके पर मौजूद कर्मचारी से मारपीट करने लगे.” दुकान पर जबरदस्ती घुसकर मारपीट की सूचना भतीजे को मिली. सोनू शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को हमलावरों के चंगुल से बचाया. उसने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना भी दी. मामले में झूठे आरोप लगाकर परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.”