UP News: बलरामपुर में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने का आदेश जारी, एक हफ्ते में दो मासूमों को बनाया शिकार
UP News: बलरामपुर में एक बार फिर मासूम तेंदुए का निवाला बन गया. एक हफ्ते में तेंदुए के हमले की दूसरी घटना. ग्रामीणों को मासूम का शव गन्ने के खेत से मिला. खूंखार तेंदुए को पकड़ने का आदेश जारी हो गया.
UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में तेंदुए (Leopard) का आतंक देखने को मिला है. सोहेलवा वन्य क्षेत्र के लाल नगर सिपहिया गांव से तेंदुआ छह वर्षीय बच्चे को उठा ले गया. ग्रामीणों को बच्चे का शव करीब घंटे भर बाद गन्ने के खेत से मिला. मासूम बेटे का शव देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को घटना की पुष्टि की. घटना के बाद जिलाधिकारी ने खूंखार तेंदुए को पकड़ने का निर्देश जारी किया है. शनिवार की शाम सूरज वर्मा का छह वर्षीय बेटा मां को खोज रहा था.
खूंखार तेंदुए का शिकार बना मासूम
मां को खोजते-खोजते घर के पीछे खेत में चला गया. घात लगाए बैठा तेंदुआ अरुण को जबड़े से पकड़कर भाग निकला. वन अधिकारियों ने बताया कि अरुण की चीख सुनकर ग्रामीणों ने पीछा किया. तब तक तेंदुआ गन्ने की खेत में छिप गया था. तलाश में जुटे ग्रामीणों को करीब एक घंटे बाद अरुण का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. जानकारी पाकर प्रभागीय वन अधिकारी डॉक्टर सैम मारन एम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि तेंदुए की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.
घंटे भर बाद गन्ने के खेत से मिला शव
जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि एक सप्ताह पहले भी क्षेत्र में तेंदुए ने तीन वर्षीय बच्ची नंदनी को मौत के घाट उतार दिया था. तेंदुआ नंदनी को उठाकर सुनसान इलाके की तरफ चला गया. बच्चे की खोजबीन पांच दिनों तक जारी रही. पांच दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया था.