Balrampur: बलरामपुर में बिजली कटौती से भड़की सपा, विधायक और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर किया प्रदर्शन
UP News: बलरामपुर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर विधायक एसपी यादव और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बिजली कटौती नहीं करने की मांग की है.
Balrampur News: बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा सीट से विधायक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे डॉ. एसपी यादव ने आज दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी भी की.
पूर्व मंत्री ने 4 सूत्रीय मांगों से संदर्भित एक ज्ञापन भी अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष को सौंपकर अघोषित विद्युत कटौती को रोकने की मांग की है. पूर्व मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों का हाल बहुत बुरा है. केवल पांच से छह घंटे ही बिजली मिल पा रही है.
अघोषित विद्युत कटौती रोकने की मांग
एसपी यादव ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि अघोषित विद्युत कटौती को रोका जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत सेवा बहाल की जाए. उन्होंने खराब पड़े ट्रांसफार्मर को भी बदले जाने की मांग की है. पूर्व मंत्री ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कमीशन बाजी का खेल चल रहा है. इसलिए अब सरकार कोयला भी आयात करने की तैयारी में है.
लगाए ये आरोप
ऐसा महज अपने पूंजीपति साथियों और गुजरती कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए है जो बाद में सरकार को चंदा देंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं की जाती है तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए और उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी.
ये भी पढ़ें-
Loudspeaker Row: यूपी में अबतक हटाए गए 18 हजार लाउडस्पीकर, 40 हजार की कम की गई आवाज