UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ से करीब 1500 परिषदीय विद्यालय और 10 कस्तुरबा स्कूल (Kasturba School) प्रभावित हुए हैं. इन स्कूलों में पढ़ने वाले करीब ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए हैं. इन विधालयों में 10 दिन बीत जाने के बाद भी 400 से अधिक विद्यालय बंद पड़े हैं. स्कूल बंद होने के कारण लाखों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. 


1500 से अधिक स्कूलों में भर गया था पानी

पिछले दिन जिले में आई बाढ़ से 1814 परिषदीय विद्यालयों में से करीब 1500 से अधिक स्कूलों बाढ़ का पानी भर गया था. रास्ते खराब हो जाने के कारण प्रभावित हो गए. इन स्कूलों में पढ़ने वाले करीब ढाई लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 11 कस्तुरबा विद्यालय है जिसमें नगर क्षेत्र के विद्यालय को छोड़कर सभी 10 स्कूलों को बाढ़ का पानी भर जाने के कारण बंद करना पड़ा है. जिले में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. स्कूलों में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुई है और करीब एक  लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई जबकि करीब पांच लाख की आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है. 


बच्चों की कराई जाएगी काउंसलिंग


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन स्कूलों से बाढ़ का पानी हट गया है उन स्कूलों को साफ-सफाई कराकर फिर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की बाढ़ के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई है. उन बच्चों के मानसिक स्तर पर प्रभाव न पड़े, इसके लिए काउंसलिंग कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है कि उन बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी चलाई जाएंगी.


ये भी पढ़ें -


Kedarnath: 2013 की आपदा के बाद से अब तक छह हेलीकॉप्टर क्रैश, वायुसेना का एक MI-17 भी शामिल