Balrampur News: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. इसमें परिवार के ही 2 बच्चों समेत तीन की मौत हो गई है, जबकि एक का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में जारी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई शुरु कर दी है.


दरअसल, यह मामला कोतवाली उतरौला के ग्राम लालगंज से जुड़ा हुआ है. यहां मध्य प्रदेश के बड़ोंखरी पोस्ट मोहना जिला भिंड मध्य प्रदेश का रहने वाला मनटोला अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ उतरौला क्षेत्र में रहता था और पानी-पूरी बेचने का काम करता था. पुलिस को सूचना मिली कि उसके घर का दरवाजा सुबह से ही नहीं खुला है. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.


पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
इस दौरान पुलिस आलाधिकारियों को सूचना देकर घर में ही लगे लोहे के दरवाजे को किसी तरह काटकर घर में दाखिल हुई. पुलिस के मुताबिक घर में बिस्तर पर 4 लोग पड़े हुए थे, जिनमें जांच के दौरान पता चला कि 2 बच्चों लक्ष्मी (11) और कान्हा (08) और एक महिला रेखा (38) की मौत हो चुकी है जबकि मनटोले बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. पुलिस ने फौरन मनटोले को स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया है.


घटना की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिवार के सभी सदस्यों द्वारा जहर खाकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आ रहा है, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि 3 लोगों की मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या 2024 में फिर साथ आएंगे अखिलेश यादव और मायावती? BJP के खिलाफ इन फैसलों ने बढ़ाई हलचल